Home Cleaning Tips: घर की सफाई करना होगा आसान, अपनाएं ये ट्रिक्स

Home Cleaning Tips: घर की सफाई करना होगा आसान, अपनाएं ये ट्रिक्स
Unsplash - Home Cleaning Tips
Spread the love

घर हो या बाहर साफ-सफाई सभी के लिए बहुत जरूरी है। नियमित रूप से घर की सफाई करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर में झाड़ू-पोछा रोजाना जरूरी है लेकिन हर रोज अच्छे से सफाई करना सभी के लिए मुश्किल है। इसलिए आइए जानते हैं, घर सफाई करने के आसान टिप्स और ट्रिक्स। Home Cleaning Tips

  • अपने सभी सामानों को जगह पर रखें। सामान छोटा हो या बड़ा फेैलने या बिखरने न दें।
  • किचन की सफाई के लिए सबसे पहले स्लोप, सिंक और चिमनी को साफ करें। इसके लिए विनेगर या बेकिंग सोडा का प्रयोग करें। कूड़े की बाल्टी रखें ताकि सारा कूड़ा एक जगह इक्ट्ठा कर सकें। Home Cleaning Tips

देखें – मात्र 8-10 घंटे में पाएं मुंहासे की समस्याओं से छुटकारा, देखें ये घरेलू उपाय

  • बाथरूप की सफाई भी घर के सफाई का मुख्य हिस्सा है। आप बाथरूम के सामानों का भी विनेगर या बेकिंग सोड़ा से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा नहाने के बाद वाइपर को जरूर प्रयोग करें, इससे बाथरूम लंबे समय तक साफ रहता है।  Home Cleaning Tips
  • फर्नीचर की सफाई से घर में अन्दर आते समय एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। आप घर के सोफे, दरवाजे, कपबोर्ड, टीवी, खिड़कियां आदि की समय-समय पर साफ सफाई बनाए रखें।

यह भी पढ़ें – Teeth Tartar: दांतों के पिलेपन को हटाने के टॉप-10 घरेलू उपाय, नींबू से लेकर हल्दी तक सभी है कारगर

  • घर की सभी चीजों की सफाई करने के बाद आखिरी में नम्बर आता है, घर के फर्श और दिवारों की सफाई का। आप घर के दीवारों से घर के जालों की सफाई करें। कोने से लेकर उपर तक सभी जगह को बारीकी से देखें। अंत में फर्श पर झाड़ू लगाने के बाद पानी में नमक मिलाकर पोछा लगा सकते हैं। Home Cleaning Tips

Spread the love

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *