Diwali 2022: पटाखे या दीपक से जलने पर तुरंत करें ये घरेलू इलाज, नहीं पड़ेगा दाग – Home Remedies For Burning Traetment In Hindi

Diwali 2022: पटाखे या दीपक से जलने पर तुरंत करें ये घरेलू इलाज, नहीं पड़ेगा दाग – Home Remedies For Burning Traetment In Hindi
Pexels - Diwali
Spread the love

भारत के  बड़े त्योहारों में शुमार दिपावली खुशियों का पर्व है। यह त्योहार सजावट, रंगोली, सफाई, उत्सव और मिठाइयों से सराबोर होता है। इस मौके पर लोग खूब दीपक जलाते हैं और पटाखे छोड़ते हैं। हालांकि इन सब के दौरान पटाखे या दीपक से अक्सर त्वचा जल जाती है, फोड़े हो जाते हैं और उस स्थान पर निशान भी पड़ जाते हैं। इन्हीं सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जिससे ना तो कोई साइड इफेक्ट्स होगा और नाहीं इन चीजों का मिलना मुश्किल होगा। तो आइए जानते हैं जलने के घरेलू इलाज के बारे में:- Burn treatment

यह भी पढ़ें- Homemade Beauty Tips : बेदाग और चमकते चेहरे के ल‍िए आजमाएं ये घरेलू नुस्‍खे

तुलसी के पत्ते – Basil Leaves

तुलसी के पते को जलन वाली स्थान पर लगाने से संक्रमण होने का खतरा कम होता है और जलन से भी राहत मिलती है। Burn treatment

आलू -Potato

यदि मामूली सा जलन है तो आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है जो जलन को कम कर ठंठक प्रदान करने में सहायक होता है। इसे पीस कर जलन वाली जगह पर लगा सकते हैं।

एलोवेरा – Aloe Vera

एलोवेरा में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और ऐंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यह जलन को दूर करने में बहुत सहायक होने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। यह इंफेक्शन से भी बचाता है और घाव को तेजी से भरता है। इसके जेल को जलन वाले जगह पर लगाना होता है। Burn treatment

गाजर – Carrot

आप गाजर को पीस कर जलन वाली जगह पर लगा सकते हैं। यह जले हुए घाव को ठीक करने का अच्छा विकल्प है। Burn treatment

नारियल का तेल – Coconut Oil

त्वचा के जलने पर नारियल के तेल का इस्तेमाल भी काफी फायदेमंद होता है। यह जलन को कम करता है और दाग से भी छुटकारा दिलाता है। Burn treatment


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *