मंकीपॉक्स और कोरोना के बीच अब एक नई बीमारी टोमेटो फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। भारत में यह बीमारी पहली बार मई में सामने आई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस बीमारी से काफी लोग ग्रसित हुए हैं। इस बीमारी को टोमेटो फ्लू या टोमेटो फीवर या टमाटर बुखार कहा जाता है। भारत में इस बीमारी में सक्रीय मरीज ओडिसा और केरल राज्य में पाए गए हैं। इसलिए उनके आस-पास के राज्यों को भी अलर्ट पर रखा गया है। टोमेटो फीवर मुख्य रूप से एक साल से 9 साल के बच्चों को हो रहा है। Tomato fever
यह भी पढ़ें- Monkeypox: क्या मंकीपॉक्स होगी अगली महामारी? जानें इसके लक्षण, कारण और निदान
टोमेटो फ्लू क्या है? What Is Tomato Flu In Hindi
टोमेटो फीवर एक असामान्य वायरल इंफेक्शन है। जिसके होने से शरीर पर टमाटर जैसे लाल चकत्ते हो जाते हैं और त्वचा पर डिहाइडड्रेशन और जलन जैसी समस्याएं होती है। इन लक्षणों से इस बीमारी के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। Tomato fever
यह बीमारी ज्यादात्तर बच्चों को प्रभावित करती है। कमजोर इम्यून सिस्टम वालों को यह बीमारी ज्यादा जकड़ती है और बच्चों का इम्यून सिस्टम वयस्कों के मुकाबले बहुत कमजोर होता है। यदि किसी को टोमेटो फीवर होता है तो उनके पैर-हाथ पर टमाटर जैसे लाल छाले हो जाते हैं।
टोमेटो फीवर के लक्षण What Is Symptoms Of Tomato Fever
टोमेटो फीवर के लक्षण भी लगभग किसी वायरल संक्रमण के समान ही है। टोमेटो फ्लू या टोमेटो फीवर के रोगी को निम्नलिखित लक्षणों के साथ देखा जा सकता है:
- शरीर में दर्द होना
- थकान लगना
- जोड़ों पर सूजन आना
- उल्टी
- बुखार
- जी मिचलाना
- दस्त
- हांथ, पैर या नितंबों पर छाले होना
टोमेटो फ्लू के कारण Causes Of Tomato Flu In Hindi
एक्सपर्ट डॉक्टर या वैज्ञानिक अभी इसके मुख्य कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं। इसके कारणों का पता लगाने के लिए रिसर्च अभी जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे रोकने के लिए स्वच्छता और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए अपील की है। Tomato fever
टोमेटो फ्लू के उपचार क्या है Treatment Of Tomato Flu In Hindi
टोमेटो फ्लू के लिए अभी तक कोई विशेष दवा उपलब्ध नहीं है। ऐसे बीमारियों में डॉक्टर लक्षणों को ठीक करने की कोशिश करते हैं। लक्षण को ठीक करने के लिए तब तक दवाई चलाई जाती है जब तक कि संक्रमण पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं। Tomato fever
विशेषज्ञ, टोमेटो फीवर के पेशेंट से संपर्क में आने से बचने की सलाह देते हैं। टोमेटो फ्लू की बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैल सकती है। डॉक्टर इस बीमारी के इलाज के लिए चिकनगुनिया और डेंगू के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का इस्तेमाल करते हैं क्यों कि इनके लक्षण बहुत मिलत-जुलते होते हैं। Tomato fever
टोमेटो फ्लू से बचाव Prevention Of Tomato Flu In Hindi
चूकि टोमेटो फीवर के बारे मे अभी तक कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं है। एक्सपर्ट की राय माने तो टोमेटो फीवर के संक्रमण को रोकने के लिए सामान्य एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में है कि आप आस-पास के क्षेत्रों के साफ सफाई का ध्यान रखें और हाइजीन बनाए रखें। संक्रमित के साथ खाना सेयर न करें, उसके तौलिए का इस्तेमाल न करें और पेशेंट को फफोले को छूने या खरोचने से मना करें। Tomato fever