‘एग्स फ्रीजिंग’ या ‘एग फ्रोजन’ यह शब्द अब धीरे-धीरे बहुत ही सामान्य होने लगा है। आज के समय में ‘एग्स फ्रीजिंग’ काफी सुर्खियों में रहता है, क्यों की कई मशहूर हस्तियों ने अपने एग्स फ्रीज कराने का खुलासा किया है। इस खुलासे से, वहीं ‘एग्स फ्रीजिंग’ को लेकर भी लोगों के मन में इसके बारे में जानने की इच्छा बढ़ गई है। तो चलिए, आज हम जानेंगे कि आखिर ‘एग्स फ्रीजिंग’ आखिर है क्या? और क्यों इसका चलन बढ़ता जा रहा है। Egg Freezing
यह भी पढ़ें- IVF Treatment: कहीं आप भी आईवीएफ के बारे में तो नहीं सोच रहें हैं, जोनें, आखिरकार आईवीएफ है क्या?
एग्स फ्रीजिंग क्या है? What Is Egg Freezing in Hindi.
एग फ्रीजिंग आज के दौर की एक मॉडर्न तकनीक है, जिसके द्वारा कोई भी महिला अपने अंडाणुओं(एग) को फ्रीज करके स्टोर करवा सकती हैं। और भविष्य में कभी-भी जब उस महिला को मां बनने की इच्छा होगी तो वह इन अंडाणुओं की मदद से वह अपनी ख्वाहिश पूरी कर सकती है। Egg Freezing
ऐसे मामलो में, गर्भधारण के लिए एग को पिघलाकर स्पर्म के साथ फर्टिलाइज किया जाता है और फिर महिला के गर्भाशय में स्थानांतरित किया जाता है। इस प्रोसेस के जरिए ऐग को सुरक्षित रखते हैं, जिससे महिलाएं उन ऐग को बर्बाद होने से बचा सकें और बाद में उनका इस्तेमाल कर सकें। ऐसे तकनीक से बाहर काम करने वाली यानी कामकाजी महिलाओं को काफी फायदा होता है। जो अपने करियर को आगे बढ़ाने की वजह से कुछ सालों तक मां नहीं बनना चाहती है। एग फ्रीजिंग उन महिलाओं के वरदान है जो अधिक उम्र में माँ बनने की ख्वाहिश रखती हैं। एग्स फ्रीजिंग प्रक्रिया को मेडिकल टर्म में ‘मैच्योर औसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन’ भी कहा जाता है। Egg Freezing
यह भी पढ़ें- Yoga: तनाव-चिंता से लेकर रीढ़-कमर तक सब में फायदेमंद है चक्रासन, जानिए इसे करने का सही तरीका और फायदे
एग प्रोसेस कब करवा सकते हैं? When Can I Get The Egg Process Done?
- यदि आप अपने करियर पर भविष्य में ध्यान देना चाहते हैं लेकिन आपको यह भी डर लग रहा है कि आगे चलकर गर्भधारण करने में समस्या आ सकती है तो ऐसे में आप एग फ्रीज करवा सकते हैं। Egg Freezing
- यदि आपको कैंसर जैसी घातक बीमारी है तो ऐसे में कीमोथेरेपी के कारण आपके अंडे खराब हो सकते हैं. तो ऐसे मामलों के लिए आप एग फ्रीजिंग की मदद ले सकते हैं। Egg Freezing
- यदि आप किसी तरह की गंभीर बीमारी हैं तब भी आप अपने अंडों को बचाने के लिए एग फ्रीजिंग की मदद ले सकती हैं।
Pingback: Yoga For Stress : तनाव-चिंता से लेकर रीढ़-कमर तक सब में फायदेमंद है चक्रासन
Pingback: Diarrhea: लूजमोशन को कैसे करें दूर, जानें, इसके लक्षण, कारण और घरेलू उपचार
Pingback: Rheumatoid Arthritis आपको भी रूमेटाइड अर्थराइटिस तो नहीं, जल्द करें पहचान
Pingback: Blood Cancer: ब्लड कैंसर क्या है? जानें, इसके लक्षण और उपचार
Pingback: IVF Treatment: आप भी IVF के बारे में तो नहीं सोच रहें हैं, जोनें, आईवीएफ है क्या?