Homemade Beauty Tips : बेदाग और चमकते चेहरे के ल‍िए आजमाएं ये घरेलू नुस्‍खे

Homemade Beauty Tips : बेदाग और चमकते चेहरे के ल‍िए आजमाएं ये घरेलू नुस्‍खे
Spread the love

बाहर की धूल मिट्टी और अनियमित खानपान की वजह से चेहरे और त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होती हैं। त्वचा की छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने के लिए अक्सर लोग घरेलू नुस्खे का प्रयोग करते हैं। आज भी कई घरों में कई तरह के पुराने तरीकों को आजमाया जाता हैं। यदि हम बाजार के प्रोडक्ट की बात करें तो ऐसे प्रोडक्ट के इस्तेमाल से नैचुरल निखार पाना बहुत मुश्किल है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिससे आप अपने चेहरे की चमक को बढ़ा सकते हैं:- Homemade Beauty Tips

दही से फेस पैक तैयार करें और इस्तेमाल करें

दही आपकी त्वचा और चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन बहुत कम लोग खट्टे दही का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप खट्टे दही का फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाते हैं तो आपकी त्वचा मुलायम होती हैं। दही के फेस पैक को बनाने के लिए आप 1 चम्मच नींबू का रस, 1 टेबलस्पून शहद को दही मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। और फिर फेस पैक सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें- एजिंग और स्किन टाइटनिंग के लिए 5 बेहतरीन घरेलू उपाय

दूध-नींबू से भी आप अपने चहरे को चमका सकते हैं

यदि आपके त्वचा पर कालेपन की समस्या है तो आप दूध और नींबू को एक -साथ मिक्स कर के उपयोग में ला सकते हैं। आप तो जानते ही होंगे की दूध और निंबू एक-दूसरे के अपॉजिट गुण वाले हैं, लेकिन यदि आप ठंडे दूध में नींबू को मिलाकर अपने त्वचा पर लगाते हैं तो आपकी त्वचा पर निखार जरूर आएगी। आधा कप दूध लें और उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिलावट को आप अपने त्वचा पर लगाएं और सूखने का इंतजार करें, फिर सूखने के बाद दोबारा इसे लगाएं। जब दूध सूख जाए तो इसे रूई या सूती कपड़े को गीला करके सफाई करें। नियमित रूप से यह लगाने से आपकी त्वचा में बदलाव जरूर दिखेगा। Homemade Beauty Tips

रात को सोने से पहले चेहरे की सफाई जरूर करें

रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे को साफ पानी से जरूर धोएं। इससे त्वचा या पोर्स की अशुद्धियों साफ हो जाएंगी। इसके लिए आप रात सोने से पहले ठंडे और साफ पानी से अपनी त्वचा को जरूर साफ करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा सोफ्ट और साइनी होगी। Face Care Tips

बेसन का पेस्ट बना कर चेहरे की सफाई करें

बेसन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यदि आप दही में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो आपके चेहरे की चमक बढ़ने के साथ-साथ त्वचा के अनचाहे बाल भी हट सकते हैं। यदि आपको दही से किसी प्रकार की एलर्जी हो, तो आप गेहूं के आटे का भी इस्तेमाल दूध के साथ कर सकते हैं। Homemade Beauty Tips

सप्ताह में दो बार अपने चेहरे की मसाज जरूर करें

रात को सोने से पहले आप हफ्ते में दो बार अपनी त्वचा का मसाज जरूर करें। मसाज के लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद धीरे-धीरे हाथों से मसाज करें। 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

कुछ सामान्य फेस केयर टिप्स – Common face care tips in hindi

क्या सिर्फ होममेड ब्यूटी टिप्स और इजी स्किन केयर रूटीन ही चेहरे को खूबसूरती बढ़ सकती हैं? तो हम कहते हैं नहीं, इसलिए, नीचे कुछ सामान्य टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे को और खूबसूरत बना सकते हैं।

  1. हेल्दी खाना खाना।
  2. पानी का भरपूर सेवन करें।
  3. तनाव से दूरी बना कर रहें।
  4. भरपूर यानी आवश्यक्ता अनुसार नींद लें।
  5. व्यायामन और योग करें या अच्छा होगा चेहरे का व्यायाम भी करें।
  6. चेहरे पर मेकअप का उपयोग कम से कम करने की कोशिश करें।

घरेलू ब्यूटी टिप्स हो या इजी स्किन केयर टिप्स, इन सभी का प्रभाव दिखने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें की हो सकता है किसी पर इन घरेलू ब्यूटी टिप्स का असर जल्दी दिखने लगे, तो किसी पर इनका असर दिखने में थोड़ा वक्त भी लग सकता है। हेल्थ और स्किन केयर से जुड़ी अन्य जानकारीयों के लिए आप हमारा लेख पढ़ते रहें। Homemade Beauty Tips


Spread the love

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *