कौन नहीं चाहता है कि उसकी त्वचा चमकदार बनें, खास कर लड़किया, अपने त्वचा को ग्लो और साइनी बनाने के लिए क्या-क्या नहीं करती है। स्किन के डिस्कलर होने से लेकर डैमेज होने तक, सब में कारगर होते हैं ये बताए गए टॉप-5 घरेलू उपाय। चूकी यह बात हमारी दिनचर्या पर भी निर्भर करता है कि हम क्या खाते हैं, हमारा डाईट कैसा है, हम कितना वर्कआउट करते हैंल या कितना पानी पीते है। तो चलिए हम जानते हैं कि किन नुस्खों की मदद से आप अपनी स्किन को नेच्यूरली ग्लो कर सकते हैं:- Homemade Highlighter
यह भी पढ़ें- Skin Care: पुरुष हो या महिला सिर से लेकर पैर तक, त्वचा का कैसे रखें ख्याल!
हल्दी लेप
हल्दी एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट हैं जिसमें करक्यूमिन पाया जाता है। साथ ही हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होती हैं। यह कोलेजन को बढ़ावा देती है जिससे हमारी त्वचा हेल्दी और कोमल होती है। इसके अलावा यह, करक्यूमिन फ्री रेडिकल्स को खत्म करके स्किन डैमेज को सही करता है। और आपकी हेल्दी स्किन नैचुरली ग्लो करती है।
इस्तेमाल कैसे करें-
1 चम्मच बेसन
1/4 चम्मच हल्दी
इसे दूध या पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस पेस्ट को आप सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं। Homemade Highlighter
नारियल तेल
यदि आपकी त्वचा सूखी/ड्राई है तो नारियल का तेल आपकी त्वचा के लिए बेस्ट अप्शन है। यह आपकी त्वचा को हानिकारक UV रेज से बचाता है और मॉइस्चराइज़ करता है। नारियल तेल में मौजूद तत्व आपके चेहरे पर चमक लाने का काम करते हैं।
इस्तेमाल कैसे करें-
आप रात को सोते समय गर्दन और चेहरे की नारियल तेल से मालिश करें। फिर सुबह में मुंह को अच्छे से धो लें। आप चाहें तो नारियल तेल में चीनी मिलकर स्क्रब भी कर सकते हैं।
एलोवेरा
वैसे तो एलोवेरा को सर्वगुण संपन्न माना जाता है क्यों कि इसमें कई तरह के तत्व और गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा और बालों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को अंदर तक हाइड्रेट करता है। नियमित रूप से एलोवेरा का उपयोग करने से त्वचा में चमक आती है। Homemade Highlighter
इस्तेमाल कैसे करें-
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच शहद
इन दोनों को दूध के साथ मिक्स करें। चाहें आप तो एक पींच हल्दी भी मिक्स कर सकते हैं। इसके बाद आपका जेल बन कर तैयार है। इससे आप अपने चेहरे की मसाज करें और लगभग 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धोलें। फर्क आपको जल्द नजर आ जाएगा।
पपीते का फेस मास्क
चमकते और कोमल त्वचा के लिए पपीता बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद तत्व एक्सफोलिएटर का काम करता है। साथ ही पपीते में एन्टी एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियां और डार्क स्पॉट्स को कम करती है।
इस्तेमाल कैसे करें-
सबसे पहले पके हुए पपीते का पेस्ट तैयार करें।
फिर उसमें शहद और मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से मिलाएं। जब अच्छे से पेस्ट मिक्स हो जाए तो इस पेस्ट को अपने फेस और गर्दन पर लगा सकते हैं। फिर लगाने के 20 मिनट बाद मसाज करते हुए इसे धो लें। Homemade Highlighter
शहद
वैसे तो शहद हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है साथ ही यह हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा मॉइस्चराइजर का काम करता है। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और एजिंग की समस्या को कम करता है। कोमल और मुलायम त्वचा के लिए सप्ताह में 3 से 4 बार शहद से मसाज किया जा सकता है।
इस्तेमाल कैसे करें-
शहद के इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही सरल है। सबसे पहले चेहरे को साफ करें और फिर शहद को अच्छे से लगाएं। शहद से अपने चेहरे की कुछ देर तक मसाज करें। फिर उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। Homemade Highlighter
इस तरह के घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा आसानी से पा सकते हैं।
Pingback: Pink Lips: 5 आसान लिप केयर टिप्स जो आपके होठों को बनाए मुलायम और गुलाबी
Pingback: Home remedies for glowing skin- देखें, चमकती त्वचा के लिए घरेलू उपचार
Pingback: Summer Skin Care Tips : गर्मियों में त्वचा का ख्याल कैसे रखें?