यदि आप चेहरे के पिंपल या मुंहासे की समस्याओं से परेशान हैं या आपके चेहरे पर निशान है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। चेहरे पर मुंहासे होना आम बात है लेकिन मुंहासो का ठीक न होना बड़ी समस्या बन जाती है। मुँहासे त्वचा से जुड़ी एक सामान्य स्थिति है जो ज्यादातर लोगों को कभी न कभी होती ही है। जिसके कारण दाग, धब्बे, तैलीय या छूने पर दर्द और गरम त्वचा जैसी समस्याएँ हो सकते हैं। Pimples
पिम्पल सबसे ज्यादा चेहरा, पीठ और छाती पर होता है। आपके स्किन की कोई भी टाइप हो या आपकी कोई भी उम्र हो, मुंहासे आपको कभी भी हो सकते है। ऐसे में आप मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसका सही रिजल्ट आपको नहीं मिलता है। ऐसे केस में आप कुछ प्राकृतिक तरीको का प्रयोग करके रात भर में अपने मुहांसों को खत्म कर सकते हैं। Pimples
यह भी पढ़ें – Pink Lips: 5 आसान लिप केयर टिप्स जो आपके होठों को बनाए मुलायम और गुलाबी
एप्पल साइडर विनेगर – Apple Cider Vinegar
एप्पल साइडर विनेगर मुंहासे कि समस्याओं को ठीक करने के लिए एक अनोखा उपाय है। इसमें कार्बनिक एसिड होते हैं और इनमें बैक्टीरिया और कवक से लड़ने की क्षमता होती है। ये न सिर्फ आपके मुंहासे का इलाज करता है, बल्कि सूजन को कम करता है और निशान को ठीक करता है। Pimples
टी ट्री ऑयल – Tea Tree Oil
चाय के पेड़ के तेल में एंटी-इनफ्लामेट्री और एंटीमाइक्रोबायल गुण होते हैं। ये न केवल मुंहासे को पनपने से रोकता है और कम करता है, बल्कि चेहरे की लालीपन और सूजन को भी शांत करता है।
ग्रीन टी – Green Tea
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। ये मुंहासो के बैक्टीरिया से लड़ने और सूजन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, ग्रीन टी स्किन कैंसर से भी बचाता है और समय से पहले बूढ़ा होने यानी ऐजिंग के खतरे को भी रोकता है। Pimples
शहद – Honey
स्किन केयर के तरीको में शहद का नाम आप अक्सर सुनते होंगे। आपको बतादें कि मुंहासों के लिए शहद बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमे एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होता है जो मुंहासों को निकलने नहीं देता है। ऐसे में आप मुंहासों पर एक या दो बूंद शहद लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह पानी से चेहरा धो लें, इसके आपको फर्क नजर आएगा।
बर्फ – Ice
वैसे तो बर्फ कई तरह के कामों में आता है, लेकिन इसका एक गुण यह भी है कि यह मुंहासों को भी छोटा करता है। इसके लिए आप एक साफ कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लें, फिर उसमें बर्फ लपेट कर इसे मुंहासों पर चारों तरफ घुमाएं, ऐसा करने से मुंहासों का दर्द और सूजन खत्म हो जाता है। Pimples
इसे भी पढ़ें- Hair Fall: ज्यादा बाल झड़ते हैं तो अपनाएं ये जबरदस्त घरेलू उपचार
Pingback: Beauty Trends: ब्यूटी वर्ल्ड के टॉप-10 न्यू ब्यूटी ट्रेंड जिन्हें आपको जानना चाहिए
Pingback: Benefits of Gooseberry सर्दियों में आंवला खाने के 5 बेहतरीन फायदे
Pingback: कहीं आपको भी OCD तो नहीं है? देखें इसके लक्षण और इलाज - OCD In Hindi
Pingback: Hair Fall Home Remedies ज्यादा बाल झड़ते हैं तो अपनाएं ये जबरदस्त घरेलू उपचार
Pingback: Home Cleaning Tips: घर की सफाई करना होगा आसान, अपनाएं ये ट्रिक्स