त्वचा और बालों से लेकर दांतो तक, बहुत फायदेमंद है गुलाब जल

त्वचा और बालों से लेकर दांतो तक, बहुत फायदेमंद है गुलाब जल
Spread the love

बात जब फूलों की हो, तो गुलाब की बात ही अलग होती है, और इसी से बनने वाले जल की बात करें यानी गुलाब जल की तो यह भी किसी से कम नहीं है। आज इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार सुंगंधित जल यानी गुलाब जल के बारे में, जी हां, वहीं गुलाब जल जिसका उपयोग न सिर्फ धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है बल्कि सौन्दर्य प्रसाधन यानी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने के लिए भी किया जाता है।
गुलाब जल में एंटी ऑक्सीडेंट्स होने के साथ इसमें एंटी-सेप्टीक, एंटी- बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण भी पाए जाते हैं। इसी कारण यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते हैं रोज़ वॉटर के फायदे और नुकसान के बारे में, कि कैसे यह हमारी त्वचा और सौंदर्य के लिए कारगर है।

स्किन को सॉफ्ट रखता है

त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के लिए गुलाब जल बहुत फायदेमंद होता है। यह एक तरह से नेच्युरल एस्ट्रिंजेंट के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल हर तरह के स्किन टोनर के रूप में आसानी से किया जा सकता है। त्वचा के लिए क्लींजिंग, टोनिंग व मॉश्चराइजिंग बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप स्किन या फेस वॉश करके कॉटन की मदद से गुलाब जल लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- एजिंग और स्किन टाइटनिंग के लिए 5 बेहतरीन घरेलू उपाय

सनबर्न से बचाता है

सनबर्न के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है गुलाबजल। यह धूप के कारण होने वाली स्किन टैनिंग को ठीक करता है और स्किन में होने वाली जलन को खत्म करता है। यह इफेक्ट सन प्रोटेक्टिंग एजेंट की तरह काम करता है, जिससे त्वचा को सूरज के हानिकारक प्रभाव से बचाया जा सकता है। इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए यह सनबर्न से हुई जलन और रैशेज को कम करने में बहुत फायदा पहुंचाता है।

डार्क सर्कल्स को ठीक करता है

गुलाब जल आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल्स के लिए भी औषधी की तरह काम करता है। दरअसल, गुलाब जल में स्किन व्हाइटनिंग और स्किन को रिलैक्स करने का गुण होता है। ऐसे में यह स्ट्रेस, धूल मिट्टी और पॉल्यूशन से हुए डार्क सर्कल्स को खत्म करने में मदद करता है। इसके लिए आप गुलाब जल से भीगे कॉटन को अपनी आंख पर कुछ देर के लिए रख सकते हैं, इससे आपके आंखों को भी बहुत आराम मिलेगा।

मुंहासो से राहत प्रदान करता है

कील-मुंहासो को कम करने के लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो किल-मुंहासे वाले खराब बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते है। इसके अलावा यह स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस रखता है जिसके कारण त्वचा में पिंपल जैसी अन्य समस्याएं नहीं होती है।

बालों के लिए भी फायदेमंद होता है

गुलाब जल चेहरे और आंखों के लिए ही नहीं बल्की स्कैल्प व बालों के लिए भी उपयोगी होता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एलर्जी गुण, आपके स्कैल्प पर बने पपड़ीदार पैच और लाल त्वचा को ठीक करते हैं। यह माना जाता है कि गुलाब जल स्कैल्प की समस्या को दूर करके बालों को हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं।

गुलाब जल होठ, दांतो के साथ बहुत चीजों के लिए फायदेमंद होता है

आपको बता दें कि इन सभी के अलावा यह आपके होठों और दांतो के लिए भी फायदेमंद होता है।

गुलाब जल से होने वाले नुकसान

वैसे तो इसके साइड इफेक्ट अभी तक रिपोर्ट नहीं किए गए हैं यानी की नुकसान ना के बराबर ही है। फिर भी इसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें और ज्यादा सेंसिटिव स्किन वाले लोग इसे ध्यान से इस्तेमाल करें।
तो ये है गुलाब जल से होने वाले फायदे, आप इसे अपने घर पर आसानी से ट्राइ कर सकते हैं लेकिन इसे खरीदते वक्त उसकी गुणवत्ता का खासा ध्यान रखें।

Spread the love

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *