खूबसूरती को निखारने वाले ब्लीचिंग के टॉप-3 मुख्य साइड इफेक्ट्स

खूबसूरती को निखारने वाले ब्लीचिंग के टॉप-3 मुख्य साइड इफेक्ट्स
Spread the love

खूबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं है? फेस और बॉडी की खूबसूरती को निखारने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें करते हैं। मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट होते हैं और इन्हीं में से एक है ब्लीच। आज हम बात करने वाले हैं ब्लीच से होने वाले साइड इफेक्ट्स यानी नुकसान के बारे में। ब्लीच जिसका इस्तेमाल त्वचा की सफाई और स्किन पर मौजूद बालों के रंग को हल्का करने के लिए किया जाता है।
अक्सर आपने देखा होगा कि ब्यूटी पार्लर और सैलून में ब्यूटीशियन भी स्किन ब्लीच करवाने की सलाह देते हैं। वैसे ब्लीच से चेहरे और बॉडी के बाल तो सुनहरे होते ही हैं, साथ में स्किन ग्लो भी करता है। लेकिन क्या सच में ब्लीच करने के सिर्फ फायदे हीं होते हैं या इससे चेहरे को नुकसान भी पहुंचता है, जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

यदि आप अक्सर ब्लीच का प्रयोग करते हैं तो इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है। त्वचा पर ब्लीच का अक्सर इस्तेमाल करने से आपको स्किन पर जलन की समस्या हो सकती है और स्किन लाल हो सकती है। स्किन टैनिंग और डलनेस को दूर करने के लिए ब्लीचिंग आपके काले बालों को तो रंग देती है लेकिन साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे होने वाले तीन मुख्य साइड इफेक्टस के बारे में, कि आखिर यह क्या होता है!

यह भी पढ़ें- एजिंग और स्किन टाइटनिंग के लिए 5 बेहतरीन घरेलू उपाय

01: त्वचा पर जलन

ब्लीच के साइड इफेक्ट्स में सबसे पहल जलन आता है। चेहरे को एटरैक्टिव बनाने के लिए लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के साथ-साथ ब्लीच का भी इस्तेमाल करते हैं।जिसके कारण चेहरे के बालों का रंग गोल्डन तो हो जाता है लेकिन, ब्लीच में मौजूद केमिकल्स से चेहरे पर जलन पैदा होने लगती है। इसकी वजह से त्वचा लाल भी हो जाती है। अगर किसी की स्किन सेंसेटिव है तो उन्हें और ज्यादा परेशानी हो सकती है!

02: त्वचा का खराब होना

ब्लीच से होने वाला दूसरा साइड इफेक्टस- त्वचा खराब होने लगती है।
यानी की बार-बार ब्लीच कराने से स्किन पर इसका निगेटिव इफैक्ट पड़ता है और स्किन खराब होने लगती है। इस तरह के कन्डिसन में स्किन कमजोर और बेजान होने लगती है औऱ ज्यादा ग्लो के चक्कर में चेहरे का रंग और भी बिगड़ने लगता है। इसके अक्सर इस्तेमाल से स्किन की ऊपरी लेयर पतली हो सकती है, जिसकी वजह से स्किन संबंधी समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है। ब्लीच के कैमिकल्स चेहरे को औऱ ज्यादा सफेद तो जरूर करते हैं लेकिन स्किन का नेच्यूरल कलर खराब होने लगता है।

03: ब्लीच से होने वाले रिएक्शन

तीसरे साइट इफेक्ट्स में, ब्लीच कराने वालों को रिएक्शन का डर हमेशा बना रहता है। आपको बतादें कि यदि आप अच्छी क्वालिटी और कंपनी का ब्लीच इस्तेमाल नहीं करेंगे तो रिएक्शन का डर हमेशा होता है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से कुछ लोगों को सूजन की समस्या भी हो सकती है और साथ ही स्किन पर काले धब्बे और मुंहासे होने की शिकायत भी हो सकती है। इसके अधिक उपयोग से स्किन कैंसर होने का खतरा भी बढ़ सकता है।

अब जानते हैं, ब्लीच से होने वाले नुकसान से कैसे बचा जा सकता हैं?

कुछ प्रिकोशन लेकर आप इन समस्याओं से बच सकते हैं.

  • जैसे सेंसेटिव स्किन पर ब्लीच का इस्तेमाल न करें और इस महिने में एक बार से ज्यादा न लगाएं।
  • यदि आपके चेहरे पर पिंप्ल्स है तो ब्लीच न लगाएं, जलन हो सकती है।
  • इसको लगाते समय एक्टिवेटर को ज्यादा न मिलाएं, नहीं तो जलन हो सकती है।
  • इसे लगाने के बाद गर्म पानी से चेहरा न धोएं।
  • आप इसका इस्तेमाल रात को करें क्यों कि ऐसा कहा जाता है कि ब्लीच लगाने के बाद चेहरे पर कुछ न लगाएं।
यहां आपने देखा ब्लीच से होने वाले नुकसान के बारे में, तो अब जब भी आप ब्लीच कराएं तो इन सब बातों पर जरूर ध्यान रखें। औऱ हां, कोशिश करें कि ब्लीच का ज्यादा उपयोग न करें और इसे घर में खुद से लगाने के बजाए ब्यूटीशियन की मदद लें।

Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *