यदि आप अक्सर ब्लीच का प्रयोग करते हैं तो इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है। त्वचा पर ब्लीच का अक्सर इस्तेमाल करने से आपको स्किन पर जलन की समस्या हो सकती है और स्किन लाल हो सकती है। स्किन टैनिंग और डलनेस को दूर करने के लिए ब्लीचिंग आपके काले बालों को तो रंग देती है लेकिन साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे होने वाले तीन मुख्य साइड इफेक्टस के बारे में, कि आखिर यह क्या होता है!
यह भी पढ़ें- एजिंग और स्किन टाइटनिंग के लिए 5 बेहतरीन घरेलू उपाय
01: त्वचा पर जलन
02: त्वचा का खराब होना
यानी की बार-बार ब्लीच कराने से स्किन पर इसका निगेटिव इफैक्ट पड़ता है और स्किन खराब होने लगती है। इस तरह के कन्डिसन में स्किन कमजोर और बेजान होने लगती है औऱ ज्यादा ग्लो के चक्कर में चेहरे का रंग और भी बिगड़ने लगता है। इसके अक्सर इस्तेमाल से स्किन की ऊपरी लेयर पतली हो सकती है, जिसकी वजह से स्किन संबंधी समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है। ब्लीच के कैमिकल्स चेहरे को औऱ ज्यादा सफेद तो जरूर करते हैं लेकिन स्किन का नेच्यूरल कलर खराब होने लगता है।
03: ब्लीच से होने वाले रिएक्शन
तीसरे साइट इफेक्ट्स में, ब्लीच कराने वालों को रिएक्शन का डर हमेशा बना रहता है। आपको बतादें कि यदि आप अच्छी क्वालिटी और कंपनी का ब्लीच इस्तेमाल नहीं करेंगे तो रिएक्शन का डर हमेशा होता है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से कुछ लोगों को सूजन की समस्या भी हो सकती है और साथ ही स्किन पर काले धब्बे और मुंहासे होने की शिकायत भी हो सकती है। इसके अधिक उपयोग से स्किन कैंसर होने का खतरा भी बढ़ सकता है।
अब जानते हैं, ब्लीच से होने वाले नुकसान से कैसे बचा जा सकता हैं?
कुछ प्रिकोशन लेकर आप इन समस्याओं से बच सकते हैं.
- जैसे सेंसेटिव स्किन पर ब्लीच का इस्तेमाल न करें और इस महिने में एक बार से ज्यादा न लगाएं।
- यदि आपके चेहरे पर पिंप्ल्स है तो ब्लीच न लगाएं, जलन हो सकती है।
- इसको लगाते समय एक्टिवेटर को ज्यादा न मिलाएं, नहीं तो जलन हो सकती है।
- इसे लगाने के बाद गर्म पानी से चेहरा न धोएं।
- आप इसका इस्तेमाल रात को करें क्यों कि ऐसा कहा जाता है कि ब्लीच लगाने के बाद चेहरे पर कुछ न लगाएं।