गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी से स्किन को रखें हेल्दी और ग्लोइंग, जानें इसके फायदे और लगाने के सही तरीका
एक ऐसा नेच्यूरल ब्यूटी प्रोडक्ट जो आपके हेल्दी, खूबसूरत और मूलायम त्वचा के लिए सदियों से चली आ रही है और आज तक इसकी डिमांड कभी कम नहीं हुई है। जिसे हम मुल्तानी मिट्टी कहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उस औषधीय मिट्टी की बात करेंगे, जो रूखी और बेजान त्वचा में जान डाल देती है। वहीं मुल्तानी मिट्टी जो आपकी ड्राई स्किन से लेकर ऑयली और नॉर्मल स्किन सभी पर असरदार होती है। यह स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ स्किन में ग्लों भी लाती है। तो चलिए जानते हैं क्या होती है मुल्तानी मिट्टी? अलग-अलग स्किन के लिए यह कितनी फायदेमंद होती है और इसका इस्तेमाल हम अपनी त्वचा पर कैसे कर सकते हैं।
क्या होती है मुल्तानी मिट्टी
यह एक तरह की मिट्टी होती है, जो एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है, जो त्वचा और बालों से संबंधित एलर्जी में भी बहुत फायदेमंद हो सकती है। शहद,ऐलोवेरा, पानी या गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार किया जाता है जिसे चेहरे या फिर बालों पर लगाया जाता है। यह आपकी त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाती है और पिंपल्स, मुहांसे, दाग, टैनिंग, आदि जैसे समस्याओं को ठीक करती है। इस मिट्टी के पेस्ट को लगाने से त्वचा की गंदगी और तेल से छुटकारा मिलती है और साथ ही त्वचा की झुर्रियां भी कम होती है।
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका
- जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, त्वचा से तेल ज्यादा आते हैं, उनके चेहरे पर पिंपल्स होने का डर ज्यादा होता है। ऐसे लोगों के लिए मुल्तानी मिट्टी एक अच्छा अप्शन होता है। क्यों कि मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा को सही रखता है और पिम्पल्स को दूर करता है।
अब बताते हैं आपको कि ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का पैक कैसे तैयार करें।
- इस पैक को बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं। इस तैयार पेस्ट को आप गर्दन से लेकर चेहरे तक बिना रगड़े, अच्छे से लगा लें। और फिर सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से ऑयली स्किन पर निखार आता है और आपके चेहरे पर पिंपल्स होने का डर भी नहीं रहता है।
- यह भी पढ़ें- Cervical Cancer: महिलाओं को होने वाला दूसरा बड़ा कैंसर | गलती से भी न करें इन लक्षणों को नज़रअंदाज़
ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका
ड्राई स्किन के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी, ऐलोवेरा जेल और शहद की जरूरत पड़ेगी। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो इसके पेस्ट बनाने के लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद और थोड़ी सी ऐलोवेरा जेल लें। इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें जिससे कि एक अच्छा पेस्ट तैयार हो जाए।
अब आप इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगालें और इसे 20 मिनट तक चेहरे पर रहने दें। इसके बाद चेहरा धो लें। इस पैक से आपका स्किन मॉइस्चराइज होगा और स्किन हेल्दी हो जाएगी। आप इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
नॉर्मल स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका
हेल्दी और चमकदार स्किन पाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी का पैक, थोड़ा अलग तरीके से बनाना होगा। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा हल्दी पाउडर और दही को डालें और अच्छे से मिक्स करें, जब तक चिकना पेस्ट नहीं बन जाता तब तक मिलाते रहें।
अब आप इस पेस्ट को स्किन या चेहरे से गर्दन तक लगा लें और 20 मिनट तक उसे रहने दें, फिर उसके बाद अच्छे से फेस वॉस कर लें। आप अंतर देख सकते हैं इससे आपका चेहरा मॉइस्चराइज रहता है और ग्लोइंग स्किन होती है।
इस तरह से त्वचा और बालों पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कई प्रकार से आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और हेल्थ व ब्यूटी से जुड़े अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।
Pingback: Hair Fall Tips : बाल क्यों झड़ते हैं? देखें, बाल झड़ने के घरेलू उपाय