लड़की हो या महिला उनको किसी भी पार्टी-फंक्शन जाने के लिए मेकअप सबसे पहला जरूरी काम होता है। बाजार जाना हो या किसी शादी-पार्टी में, सबसे ज्यादा जिस काम में समय लगता है वह है मेकअप, जिसके कारण कभी-कभी पार्टी अटेंड करने में देर भी हो जाती है। यदि हम बात करें नॉर्मल मेंकअप की तो क्रीम, लिपस्टिक, काजल और फाउंडेशन कोई बड़ी चीज नहीं है, लेकिन क्या आपने कभी मोनोक्रोम मेकअप के बारे में सुना है। यदि Monochrome Makeup के बारे में नहीं सुना है तो इस नए साल के मौके पर आप इसे आसानी से ट्राई कर सकती हैं। Monochrome Makeup
मोनोक्रोम मेकअप सबसे अलग और साइनी लुक देने वाला मेकअप है। यह आपको बहुत ही प्यारा लुक प्रदान करता है। एक बात हमेशा ध्यान रखें की किसी भी चेहरे पर सॉफ्ट मेकअप हमेशा अच्छा लगता है, न की ज्यादा और मोटे लेयर की मेकअप, इसलिए हमेशा कोशिश करें की मेकअप की लेयर को कम ही रखें। Monochrome Makeup
बेस्ट मेकअप मोनोक्रोम कैसे करें – How to do the Best Makeup Monochrome In Hindi
मोनोक्रोम मेकअप दूसरे मेकअप के मुकाबले काफी अलग है। इस मेकअप के द्वारा आप किसी भी सिजन-मौसम में एक शानदार लुक पा सकती हैं, या ऑल टाइम ट्रेंडिंग लुक्स में एक है। मोनोक्रोम मेकअप का मतलब ही रंगों से खेलना होता है। ऐसे मेकअप के लिए डार्क शेड्स को अवॉयड किया जाता है और पिंक, नियॉन, स्काई ब्लू और ऑरेंज कलर जैसे लाइट शेड्स चूज कर आपने मेकअप लुक को बेस्ट बनाया जा सकता है। Monochrome Makeup
चेहरे को हाइलाइट करना न भूलें – How To Highlight Your Face In Hindi
मोनोक्रोम मेकअप में चेहरे के सभी पार्ट्स को हाइलाइट करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप मेकअप करते समय आईब्रो, लिप्स और चीक्स के आस-पास अच्छे से कूटरिंग कर हाइलाइट कर सकती हैं। जिससे आपका मेकअप लुक काफी अलग और हट के लगता है। Monochrome Makeup
आई मेकअप पर करें फोकस – How To Do Eye Makeup In Hindi
मोनोक्रोम मेकअप में आई शैडो का इस्तेमाल करना चाहिए, इसके लिए आप आई शैडो को लिड से बाहर निकालकर ब्लेंड करें और साथ ही लोअर लैश को भी सेम कलर से ब्लेंड कर लें। ऐसे में आप आंखों के इनर कॉर्नर पर हाईलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस मेकअप में आंखों पर आईलाइनर और काजल लगाने से जितना संभव हो सके बचना चाहिए। यदि आप हैवी मेकअप लुक अपनाना चाहती हैं तो मस्कारा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। Monochrome Makeup
होंठों का मेकअप – Lip Makeup In hindi
मोनोक्रोम मेकअप में आप लिप्स को हाइलाइट कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले लिप पेसिंल से होंठों को आकार दें और फिर आकार देने के बाद होंठों पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप मनपसंद और मेकअप से मैचिंग लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं। इन सबके बाद आपका मेकअप बहुत ही निखर के सामने आएगा और सबसे अलग लगेगा। Monochrome Makeup