कैंसर बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जो की कई तरह से लोगों को बीमार बनाती है और इसी में से एक है सर्वाइकल कैंसर। जी हां, यह भारत जैसे विकासशील देशों में महिलाओं को होने वाला दूसरा बड़ा कैंसर है। इसमें राहत की बात यह है कि यदि समय पर जांच और सावधानी बरती जाए तो इससे बचाव और इलाज दोनों संभव है। एक रिपोर्ट के अनुसार समय पर इलाज न मिलने पर 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में ये कैंसर उनकी मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण बन रहा है, जबकि इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।
सर्वाइकल कैंसर क्या होता है? What is Cervical Cancer in Hindi
कैंसर की बीमारी में शरीर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है, और जिस हिस्से पर यह कोशिकाएं बढ़ती है उसी से उस कैंसर का नाम रखा जाता है। जब गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर शुरू होता है तो ऐसे में ग्रीवा की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है, जिसे हम सर्वाइकल कैंसर या गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के नाम से जानते हैं। गर्भाशय ग्रीवा योनी को गर्भाशय के ऊपरी हिस्से से जोड़ता है। ग्रीवा निचले गर्भाशय का संकीर्ण हिस्सा होता है। आमतौर पर ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (HPV Virus) की वजह से सर्वाइकल कैंसर होता है। यह एक यौन संचारित वायरस है जो सेक्सुअल ऐक्ट्स के ज़रिए फैलता है। यह कैंसर हर उम्र की महिलाओं को हो सकता है लेकिन यह मध्य जीवन के महिलाओं को ज्यादा होता है। आंकड़ों के मुताबिक, 6-7 प्रतिशत महिलाओं को किसी भी उम्र में सर्वाइकल कैंसर हो सकता है। हालांकि, अधिकांश मामलों में एचपीवी इंफेक्शन खुद-ब-खुद ठीक हो जाता है। लेकिन, कुछ मामलों में यह कैंसर की वजह बन सकता है|
यह भी पढ़ें – तनाव-चिंता से लेकर रीढ़-कमर तक सब में कैसे फायदेमंद है चक्रासन
आप नीचे वीडियो में भी डॉक्टर से Cervical Cancer से जुड़ी हर बातें जान सकते हैं।
सर्वाइकल कैंसर या गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण – Cervical Cancer Symptoms in Hindi
- असामान्य वैजाइनल ब्लीडिंग
- पीरियड नहीं होने पर भी ब्लीडिंग का होना
- कमर या पेट के निचले हिस्से में दर्द
- पेशाब करते समय दर्द होना या खून आना
- डायरिया, मल त्याग करते समय खून आना या फिर दर्द होना
- यौन संबंध बनाते समय दर्द होना
- थकान महसूस करना
- योनि से बदबू आना या डिस्चार्ज होना
- पेल्विक दर्द जो पीरियड्स से संबंधित नहीं है
Pingback: Yoga For Stress : तनाव-चिंता से लेकर रीढ़-कमर तक सब में फायदेमंद है चक्रासन
Pingback: क्या होती है मुल्तानी मिट्टी -
Pingback: गैस और कब्ज कैसे ठीक करें? देखें इसके घरेलू उपचार
Pingback: साइलेंट हार्ट अटैक क्या है? जानें, इसके लक्षण और इलाज
Pingback: Stomach Infection - पेट में इन्फेक्शन क्यों होता है? जानें, इसके लक्षण और इलाज
Pingback: Sattu Benefits: सत्तू के फायदे क्या है? जानें, इसे कब और कैसे खाएं